कोरिया, ताइपेई ओपन सहित चार बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट रद्द
- कोरिया
- ताइपेई ओपन सहित चार बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट रद्द
कुआलालम्पुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 के कारण कोरिया ओपन और ताइपे ओपन सहित अपने चार टर्नामेंट्स रद्द कर दिए हैं।
ताइपे ओपन एक सितंबर से छह सितंबर के बीच खेला जाना था, जबकि कोरिया ओपन आठ सितंबर से 13 सितंबर के बीच होना था। इन दोनों के अलावा 15 से 20 सितंबर के बीच खेला जाने वाले चीन ओपन और 22 से 27 सितंबर के बीच खेला जाने वाला जापान ओपन भी रद्द कर दिया गया है।
बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लैंड ने कहा, इन टर्नामेंट्स को रद्द करने का फैसला खिलाड़ियों, दर्शकों, स्वंयसेवकों और सदस्य संघों के स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया गया है।
उन्होंने कहा, हम टूर्नामेंट्स रद्द कर काफी निराश हैं, लेकिन हमें लगता है कि इसमें जुड़े हर शख्स का स्वास्थ हमारे लिए सबसे अहम है।
लैंड ने कहा, पूरे विश्व के जो खिलाड़ी कोर्ट पर वापसी करने का प्रयास कर रहे थे हम उनकी निराशा को समझते हैं।
लैंड ने कहा, बीडब्ल्यूएफ इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि वह विश्व स्वास्थ संगठन के नियम और कानूनों को 100 फीसदी मानते हुए अपने कार्यक्रमों में बदलाव करना जारी रखेगी।
Created On :   29 July 2020 1:30 PM IST