फ्रेंच ओपन : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, कोरडा को हराया

French Open: Nadal reaches quarter finals
फ्रेंच ओपन : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, कोरडा को हराया
फ्रेंच ओपन : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, कोरडा को हराया
हाईलाइट
  • फ्रेंच ओपन : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, पेरिस। अपने 13वें खिताब की तलाश में लगे स्पेन के राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 12 बार के चैंपियन नडाल ने रविवार को पुरुष एकल के तीसरे दौर में क्वालीफायर अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा को सीधे सेटों में हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। लाल बजरी के बादशाह नडाल ने 20 साल के युवा खिलाड़ी कोरडा को 6-1, 6-1, 6-2 से पराजित किया। स्पेनिश खिलाड़ी ने एक घंटे और 55 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।

दूसरी सीड नडाल लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन जीतने तलाश में लगे हुए हैं। क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना एलेक्जेंडर ज्वेरेव और जेनिक सिनर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने जीत के बाद युवा खिलाड़ी कोरडा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, वास्तव में सेबेस्टियन का भविष्य काफी उज्जवल होगा। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और अभी 20 साल के ही हैं।

 

Created On :   4 Oct 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story