दैनिक भास्कर हिंदी: BCCI को IPL की तरह ही टेस्ट क्रिकेट के लिए भी कुछ करना चाहिए: गंभीर

May 17th, 2018

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए तो बहत कुछ किया, लेकिन उसे टेस्ट क्रिकेट के प्रचार और प्रसार के लिए भी कुछ करना चाहिए था। गंभीर ने प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय और सीईओ राहुल जोहरी की उपस्थिति में यह बात कही।

गंभीर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट का उस तरह से प्रचार और प्रसार किया, जैसा कि उसने वनडे और T20 के मामले में किया। मुझे वेस्ट इंडीज के खिलाफ (2011 में) ईडन गार्डेन्स पर खेला गया टेस्ट मैच याद है। भारत पहले दिन बल्लेबाजी कर रहा था और केवल 1000 लोग स्टेडियम में थे।' उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'कल्पना करो कि वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण खेल रहे हों और केवल 1000 दर्शक मौजूद हों।'

वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट दूसरी श्रेणी के शहरों में आयोजित किया जाना चाहिए। भारत की तरफ से 58 टेस्ट और 147 वनडे खेलने वाले गंभीर ने कहा, 'मैं नहीं जानता लेकिन कहीं कुछ गड़बड़ी हुई है। हो सकता है कि उन्हें T20 और वनडे में कटौती करनी पड़े।' गंभीर का मानना है कि टेस्ट मैचों से पहले सीमित ओवरों के मैच खेलने से थोड़ी मदद मिल सकती है।