गोल्फ : पीजीए चैम्पियनशिप के पहले दिन लय में लौटे वुड्स
डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने पीजीए चैम्पियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और मध्यांतर के बाद चार में से तीन में बर्डी लगाईं। वह हालांकि संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर रहे। वह पहले स्थान पर रहने वाले जेसन डे से तीन शॉट पीछे रहे। जेसन ने पहले दिन 5 अंडर 65 का स्कोर किया और यह उनका किसी मेजर टूर्नामेंट के पहले दिन अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
वुड्स ने गुरुवार को मध्यांतर के बाद 10वें से 13वें होल के बीच में तीन बर्डी लगाईं। इससे पहले उन्होंने चौथे,पांचवें और सातवें होल पर बर्डी लगाई। वुड्स ने दिन का अंत 68 के स्कोर के साथ किया। जेसन के साथ ब्रेंडन टॉड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। टॉड दो बार पहले यह टूर्नार्मेंट जीत चुके हैं। टॉड ने सात बर्डी और दो बोगी लगाईं।
Created On :   7 Aug 2020 4:31 PM IST