हंगरी दौरे के लिए जूडो टीम का खर्चा वहन करेगी सरकार

Government will bear the cost of judo team for the tour of Hungary
हंगरी दौरे के लिए जूडो टीम का खर्चा वहन करेगी सरकार
हंगरी दौरे के लिए जूडो टीम का खर्चा वहन करेगी सरकार
हाईलाइट
  • हंगरी दौरे के लिए जूडो टीम का खर्चा वहन करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली ग्रैंडस्लैम 2020 जूडो प्रतियोगिता के लिए सरकार भारतीय टीम का पूरा खर्चा वहन करेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दो महिला और तीन पुरुष सदस्यों की भारतीय टीम प्रतियोगिता के लिए 19 अक्टूबर को रवाना होगी। रवाना होने से पहले टीम के खिलाड़ियों को कोविड-19 के दो नेगेटिव टेस्ट के चिकित्सा प्रमाणपत्र दिखाने होंगे। महिला टीम में मणिपुर की 25 वर्षीय सुशीला देवी (48 किग्रा) और दिल्ली की 22 वर्षीय तूलिका मान (78 किग्रा) शामिल हैं।

इसके अलावा पुरुष टीम में पूर्व ओलंपियन और 28 वर्षीय अवतार सिंह (100 किग्रा), पंजाब के 22 वर्षीय जसलीन सिंह सैनी (66 किग्रा) और 24 वर्षीय विजय यादव (60 किग्रा) शामिल हैं। इस पांच सदस्यीय जूडो टीम में कोच जीवन शर्मा भी होंगे, जो टीम के साथ ही हंगरी के लिए रवाना होंगे। हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले इस आईजीएफ इवेंट में 81 देशों के करीब 645 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।

Created On :   11 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story