काले मोहरों से की थी शुरूआत, जेनेवा फिडे ग्रांपी में हारे शतरंज के ग्रैंडमास्टर

Grandmaster Pantala Harikrishna of Chess first defeat in Geneva Fide Grand Prix
काले मोहरों से की थी शुरूआत, जेनेवा फिडे ग्रांपी में हारे शतरंज के ग्रैंडमास्टर
काले मोहरों से की थी शुरूआत, जेनेवा फिडे ग्रांपी में हारे शतरंज के ग्रैंडमास्टर

डिजिटल डेस्क, जेनेवा। जेनेवा फिडे ग्रांप्री शतरंज का टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर पेंटाला हरिकृष्णा पहली हार का सामना करना पड़ा। मैच के आठवें दौर में चीन के लि चाओ ने मात दे दी। विश्व की 22 वीं वरीयता पेंटाला ने काले मोहरों के साथ शुरुआत की और अपने आप को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन कुछ गलत चालों से उनकों हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद पेंटाला ने कहा "मैंने एनई 6 की जगह बीबी7 खेलकर गलती की। इसके बाद मेरे पास उन्हें रोकने के कम मौके थे।"

पेंटाला के टूर्नामेंट में साढ़े चार अंक है और अभी टूर्नामेंट में उनका एक मैच और बकी है। अगले मैच में उनका सामना रूस के दिमित्रि जाकोवेंको से होगा। उन्होंने जाकोवेंको के लिए कहा कि वो शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे उनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा।

Created On :   16 July 2017 4:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story