हेमिल्टन हमारी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर : सेरेना विलियम्स

Hamilton the great F-1 driver of our generation: Serena Williams
हेमिल्टन हमारी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर : सेरेना विलियम्स
हेमिल्टन हमारी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर : सेरेना विलियम्स
हाईलाइट
  • हेमिल्टन हमारी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर : सेरेना विलियम्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन की जमकर तारीफ की है और कहा है कि हेमिल्टन उनकी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर हैं और वह जर्मनी के माइकल शूमाकर के रिकार्ड को तोड़ देंगे।

सेरेना ने एफ-1 के आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, लुइस हेमिल्टन और मैं काफी करीब हैं। हम एक दूसरों के काफी वर्षों से जानते हैं। मुझे वो शख्स कीफा पसंद है, उनकी मानसिकता विजेताओं वाली है। मुझे पता है कि वह कैसी ट्रेनिंग करते हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए वह इस पीढ़ी के महान ड्राइवर हैं और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह माइकल शूमाकर के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे। वह जोखिम पर अपनी जिंदगी जीते हैं। वो जो कहते हैं वो करते हैं। मुझे उनके बारे में यह बात पसंद है।

मर्सिडीज के हेमिल्टन ने शनिवार को रुस ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल की। यह उनकी 96वें पोल पोजीशन है। रविवार को उनकी कोशिश शूमाकार के 91 रेस जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगे। इसी महीने की शुरुआत में टस्कन ग्रां प्री को जीत हेमिल्टन ने अपनी विजीय रेसों की संख्या 90 कर ली है।

Created On :   27 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story