ब्रिस्बेन हीट के स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच बने हैरिस

Harris becomes Brisbane Heats Specialist Bowling Coach
ब्रिस्बेन हीट के स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच बने हैरिस
ब्रिस्बेन हीट के स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच बने हैरिस

ब्रिस्बेन, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिग बैश लीग फ्रेंजाइजी (बीबीएल) ब्रिस्बेन हीट ने आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट गेंदबाज रायन हैरिस को बीबीएल के 2019-20 सीजन के लिए अपना स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।

हैरिस मुख्य कोच डारेन लेहमन और सहायक कोच जेम्स होप्स के साथ मिलकर काम करेंगे।

हैरिस अभी नेशनल क्रिकेट सेंटर में हाई परफारमेंस कोच हैं और बीबीएल के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले आईसीसी यू-19 यूथ कप के लिए आस्ट्रेलिया की यू-19 टीम को बतौर कोच अपनी सेवाएं देंगे।

हैरिस को श्रीलंका के साथ जारी टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के गेंदबाजी कोच हैं।

Created On :   1 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story