हिमा दास ने कहा, कोरोनावायरस को गंभीरता से लें

Hima Das said, take coronavirus seriously
हिमा दास ने कहा, कोरोनावायरस को गंभीरता से लें
हिमा दास ने कहा, कोरोनावायरस को गंभीरता से लें

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत की महिला धावक हिमा दास ने जनता से अपील की है कि वो कोविड-19 को गंभीरता से लें। हिमा का यह बयान उनके गृहप्रदेश असम में शुक्रवार को इस बीमारी से हुई पहली मौत के बाद आया है। असम के स्वास्थ मंत्री हिमांता विस्वा सरमा के मुताबिक प्रदेश में अभी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 29 हो गई है।

हिमा ने ट्वीट किया, असम में रहने वाले लोगों, मैं कोविड-19 से हुई मौत की खबर सुनने के बाद दुखी हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि आप लोग इस महामारी को गंभीरता से लें। हमारे डॉक्टर्स, पुलिस, सैनिटेशन तथा सभी कर्मचारी अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं। घर में रहिए सुरक्षित रहिए। असम में कोविड-19 से हुई मौत पूर्वोत्तर में भी इस बीमारी से हुई पहली मौत है।

 

Created On :   10 April 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story