कोरोनो से लड़ने के लिए 1 महीने की सैलरी देगी हिमा दास

Hima Das will give 1 month salary to fight Corono
कोरोनो से लड़ने के लिए 1 महीने की सैलरी देगी हिमा दास
कोरोनो से लड़ने के लिए 1 महीने की सैलरी देगी हिमा दास
हाईलाइट
  • कोरोनो से लड़ने के लिए 1 महीने की सैलरी देगी हिमा दास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया है। हिमा अपनी यह सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी। हिमा ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी। हिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए लिखा, दोस्तों यह समय एक साथ खड़े होने उन लोगों की मदद करने का समय है, जिन्हें हमारी जरूरत है। मैं अपनी एक महीने की सैलरी असम आरोग्य निधि अ?काउंट में दे रही हूं ताकि कोविड-19 से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

रिजिजू ने हिमा दास की इस कदम के लिए उनकी तारीफ की है। रिजिजू ने लिखा, शानदार प्रयास हिमा दास। आपने एक महीने की सैलरी देने का जो फैसला किया है, उसके काफी मायने है और यह बहुत उपयोगी होगा। भारत कोरोना से लड़ेगा।

 

Created On :   27 March 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story