- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
हॉकी इंडिया सीईओ को मिला बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेना नोर्मेन को इंडिया-आस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्यूनिटी (आईएबीसीए) ने बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है।
एलेना को शुक्रवार शाम ब्रिस्बेन में एक कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें दो कैटेगरी- बिजनेस वमुन ऑफ द ईयर और स्प्रिट ऑफ स्पोर्ट अवार्ड से नामांकित किया गया था।
ऐलना को यह अवार्ड एचआई की सीईओ के तौर पर किए गए काम के लिए मिला।
इस अवार्ड के लिए एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एलेना को बधाई देते हुए एक बयान में कहा, हॉकी इंडिया और उसके स्टाफ की तरफ से, हमारी सीईओ एलेना को अवार्ड के लिए बधाई देता हूं। कई वर्षो से उनका योगदान काफी अहम रहा है जिसके कारण हॉकी इंडिया ने देश में काफी काम किया है। उनके जुनून से हमारे खिलाड़ी, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को हौसला मिला है।