कोलकाता में निचले डिविजन क्लबों ने मुझे शुरुआत में नकार दिया था : झिंगान

I was initially denied by lower division clubs in Kolkata: Jhingan
फुटबॉल: कोलकाता में निचले डिविजन क्लबों ने मुझे शुरुआत में नकार दिया था : झिंगान
कोलकाता में निचले डिविजन क्लबों ने मुझे शुरुआत में नकार दिया था : झिंगान

नई दिल्ली, 7 जून, (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स का साथ छोड़ दिया है और इस समय वो फ्री हैं। उनके अगले कदम के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

झिंगान ने इस समय अपने पुराने दिनों को याद किया है जब उन्हें कोलोकाता के दूसरी और तीसरी डिविजन के क्लबों ने नकार दिया था और इससे झिंगान के भविष्य पर भी सवाल उठ गए थे।

झिंगान ने एआईएफएफ टीवी से कहा, मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में था। मैं क्लबों की तलाश कर रहा था और मैं कोलकाता में कुछ ट्रायल्स में भी गया था-दूसरी और तीसरी डिविजन की टीमों में। लेकिन सभी ने मुझे नकार दिया।

उन्होंने कहा, तब मुझे पता चला कि अपना सपना सच करने के लिए मुझे काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। और तब मुझे युनाइटेड सिक्किम फुटबाल क्लब ने चुना।

सेंट्रल डिफेंडर ने कहा, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था। कुछ महीनों पहले मुझे कोलकाता के कई क्लबों ने नकार दिया था और अब में रेनेडी भाई तथा बाइचुंग भाई के साथ हंसी मजाक कर रहा था।

उन्होंने कहा, हम कोच स्टेनले रोजारियो के मार्गदर्शन में अभ्यास करते थे जब हमने रेनेडी भाई को कुछ फ्री किक लेते हुए देखा। मुझे लगा कि मैं अपने घुटनों पर बैठकर उनके पैर चूम लूं। बाइचुंग भाई से जब मैंने हाथ मिलाया तो मुझे लगा कि मैं अब अपने हाथ नहीं धोऊं।

Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story