- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
रंगभेद: डैरेन सैमी ने माफी की मांग वापस ली, कहा- मुझे SRH टीम के साथी खिलाड़ी प्यार से कालू बुलाते थे

हाईलाइट
- नकारात्मकता पर ध्यान नहीं, लोगों को शिक्षित करने के तरीके खोज रहा हूं : सैमी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि आईपीएल में जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते थे तो उन्हें एक आपत्तिजनक नाम से बुलाया जाता था। अब सैमी ने कहा है कि जो खिलाड़ी उन्हें उस नाम से बुलाते थे उनमें से एक से उन्होंने बात की और अब वह लोगों को नस्लभेद के बारे में शिक्षित करने के तरीके निकाल रहे हैं।
I’m please to say that I’ve had a really interesting conversation with one of the guys and we are looking at ways to educate rather than focusing on the negatives. My brother reassured me that he operated from a place of love and I believe him.
— Daren Sammy (@darensammy88) June 11, 2020
सैमी ने कहा था कि जब वह सनराइजर्स में 2013-14 में खेलते थे तो उन्हें और श्रीलंका के थिसारा परेरा को कालू के नाम से बुलाया जाता था। ईशांत की 2014 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बात की पुष्टि भी की थी। सैमी ने एक नए ट्वीट में कहा है कि उनकी एक खिलाड़ी से बात हुई है और उन्हें खुशी है कि वह लोगों को नस्लभेज के बारे में जानकारी देंगे।
सैमी ने लिखा, मैं इस बात को बता कर बेहद खुश हूं कि मेरी एक खिलाड़ी से बात हुई है और हम नकारात्मकता पर ध्यान देने के बजाए लोगों को शिक्षित करने की कोशिश करेंगे। मेरे भाई ने मुझे बताया है कि वह उस जगह से है जहां लोगों को प्यार किया जाता है और मैं उन पर विश्वास करता हूं।
There’s always an opportunity to learn or educate in every situation.. #BeTheChangepic.twitter.com/vWcyzM1v5E
— Daren Sammy (@darensammy88) June 11, 2020
सैमी ने पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वह सनराइजर्स के उन खिलाड़ियों को मैसेज कर सफाई देने और माफी मांगने को कहेंगे जिन्होंने सैमी को उस आपत्तिजनक शब्द से बुलाया था।