- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- In Subroto Cup Under 17 National Football, girls from weak and poor homes excel, St. Patrick's School of Jharkhand became champion
सुब्रतो कप अंडर 17: नेशनल फुटबॉल में कमजोर और गरीब घरों की लड़कियों का कमाल, झारखंड का सेंट पैट्रिक स्कूल बना चैंपियन

हाईलाइट
- सुब्रतो कप अंडर 17 नेशनल फुटबॉल में कमजोर और गरीब घरों की लड़कियों का कमाल, झारखंड का सेंट पैट्रिक स्कूल बना चैंपियन
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गुमला स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल की लड़कियों ने सुब्रतो कप अंडर 17 फुटबॉल की नेशनल चैंपियनशिप जीतकर एक इतिहास रच दिया है। ये वो लड़कियां हैं, जो बेहद कमजोर और गरीब घरों से निकलकर इस नेशनल टूर्नामेंट तक पहुंचीं। इनमें किसी के पिता खेतों में मजदूरी करते हैं तो किसी की मां दूसरों के घरों में काम करती हैं। इनमें से किसी के सिर से पिता का साया उठ चुका है तो किसी ने स्कूल में दाखिला लेने के बाद पांवों में जूते पहने।
नई दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में बुधवार को खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में जब इस टीम ने मणिपुर के वांगोई हायर सेकेंडरी स्कूल को 3-1 से शिकस्त देकर चमचमाती ट्रॉफी और साढ़े तीन लाख रुपये का कैश प्राइज जीता तो टीम की हर खिलाड़ी के चेहरे पर गर्व के साथ मुस्कान थी। सुब्रतो कप भारत में स्कूली फुटब़ॉल का सबसे बड़ा नेशनल टूर्नामेंट है।
गुमला के सेंट पैट्रिक स्कूल के प्रिंसिपल फादर रामू विन्सेंट ने आईएएनएस से कहा कि हमारी लड़कियों ने 25 साल पुराना सपना सच कर दिया है। वर्ष 2009 और 2010 में हमारे स्कूल के लड़कों की टीम स्टेट चैंपियनशिप जीतने के बाद सुब्रतो कप के नेशनल टूर्नामेंट में पहुंची थी, लेकिन हमारा सफर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था। हम 1996 से ही सुब्रतो कप की ट्रॉफी झारखंड की धरती पर लाने का सपना देख रहे थे।
टीम की कोच वीणा बताती हैं कि जिन लड़कियों को घरों में बड़ी मुश्किल से भर पेट भोजन मयस्सर हो पाता था, उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग के बाद एक सपना सच कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि 2020 में कोविड लॉकडाउन के समय से ही लगातार कड़ी मेहनत से चैंपियन की यह टीम तैयार हुई। वह कहती हैं कि सिमडेगा के डीसी सुशांत गौरव और स्कूल के प्रिंसिपल फादर रामू विन्सेंट ने न सिर्फ टीम की क्लोज मॉनिटरिंग की, बल्कि खिलाड़ियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड और 25 हजार रुपये का कैश प्राइज जीतने वाली ज्योत्सना बाड़ा कोलेबिरा के एक छोटे गांव की रहने वाली हैं। वह बताती हैं कि उसके पिता साधारण किसान हैं और किसी तरह इतनी फसल उगा लेते हैं कि घर में दो वक्त की रोटी बन पाती है। इसी तरह टीम की प्लेयर शिवानी टोप्पो ने बताया कि उसके पिता का निधन तीन साल पहले हो गया था। आंखों के सामने अंधेरा था, लेकिन सेंट पैट्रिक स्कूल ने मुझे दुख से उबारा। यहीं फुटब़ॉल से रिश्ता जुड़ा और इसके बाद आज चैंपियनशिप जीतकर जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली है। गुमला के डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि इन बेटियों ने पूरे जिले और राज्य का नाम ऊंचा किया है।
सेंट पैट्रिक स्कूल की कई छात्राएं इसके पहले देश की महिला फुटबॉल टीम के लिए खेल चुकी हैं। इनमें सुमति उरांव अभी भी भारतीय महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा हैं। इसके पहले अंकिता तिर्की भी फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप कैंप के लिए चुनी गई थी। इसी स्कूल की छात्रा रही सुप्रीति कच्छप ने इस वर्ष हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लड़कियों के 3,000 मीटर दौड़ में रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड जीता था।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।