- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- India is ready to face Australia watch how the team is practicing
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है इंडिया, VIDEO में देखें कैसे प्रैक्टिस कर रही है टीम

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होने में अब बस कुछ ही समय बचा है। इस सीरीज का पहला मैच रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं और एक-दूसरे को हराने में कोई कसर नहीं रखना चाहती, क्योंकि टीम इंडिया के लिए ये बदला लेने के लिए मौका है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज साख का सवाल है। इसके लिए दोनों ही टीमें कड़ी प्रैक्टिस कर रही हैं। टीम इंडिया शुक्रवार को चेन्नई पहुंच गई और उसके बाद से ही टीम ने ग्राउंड पर काफी पसीना बहाया। टीम इंडिया के प्रैकटिस सेशन का एक वीडियो BCCI ने अपने twitter हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रही है।
इस वीडियो की शुरुआत में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वॉर्म-अप करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वॉर्म-अप सेशन के बाद टीम इंडिया अपनी फील्डिंग पर भी ध्यान देती है और इसमें काफी खतरनाक प्रैक्टिस करती नजर आ रही है। टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान जिस तरह से पसीना बहा रही है, उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर क्यों टीम इंडिया इस समय चैंपियन है।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली बहुत बड़े फिटनेस फ्रीक हैं और वो अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी टीम की फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं और वो नहीं चाहते कि उनकी टीम फिटनेस के मामले में बाकी टीमों से कमजोर दिखे। यही वजह है कि आजकल टीम इंडिया अपनी फिटनेस और प्रैक्टिस पर जी-तोड़ मेहनत कर रही है।
Hello Chennai. Day 1 of the practice session of #TeamIndia. We are getting ready. #INDvAUS pic.twitter.com/i5Tru2HSXs
— BCCI (@BCCI) 15 September 2017
इस सीरीज में जीतना दोनों टीमों के लिए भी इसलिए मायने रखती है क्योंकि दोनों टीमों के बीच आखिरी बार बायलेटरल सीरीज जनवरी 2016 में खेली गई थी। 5 वनडे मैचों की ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हुई थी और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का 4-1 से सफाया कर दिया था। उस समय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के पास थी। ऐसे में विराट कोहली के लिए ये सीरीज जीतना बहुत जरुरी है। इस सीरीज को जीतते ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 19 महीने पहले मिली हार का बदला लेने में कामयाब हो जाएगी।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 19 महीने पहले कंगारुओं ने हमें हराया था, अब हमारे पास है 'मौका-मौका'
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका के बाद 'मिशन ऑस्ट्रेलिया', तीन वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी फिटनेस के लिए सारी सीमाएं लांघनी पड़ती हैं : विराट कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: पुराने नियमों के तहत ही खेलेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, जानें क्यों?