दैनिक भास्कर हिंदी: India vs Australia 3rd Test: कोहली ने तोड़ा द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

December 27th, 2018

हाईलाइट

  • कोहली अब एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
  • द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी धरती पर 1137 बनाए थे

डिजिटल डेस्क मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। कोहली अब एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल विराट ने अब तक 1138 रन बना लिए हैं, जबकि अभी मेलबर्न टेस्ट में एक पारी खेली जाना बाकी है। 

कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में 82 रन बनाकर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी धरती पर 1137 बनाए थे और वह विदेशी धरती पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन थे। वहीं कोहली ने इस साल 1138 रन बना लिए हैं। इसके अलावा भी उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। साल 2018 में उन्‍होंने अब तक 13 मैचों की 23 पारियों में 1322 रन बनाए हैं। जिसमें से 1138 विदेशी पिचों पर बने हैं, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है। 

विराट कोहली पहले विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में लगातार तीन बार 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। 2014 में पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाने वाले विराट ने अब 82 रन की पारी खेली है। इस पारी के दम पर विराट कोहली ने श्रीलंका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में 1000 से ज्‍यादा रन बनाने का श्रेय हासिल कर लिया है। उन्‍होंने श्रीलंका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 1004,1570 और 1581 रन बनाए हैं। 

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3251 रन बना लिए हैं और वह सचिन (6707) के बाद दूसरे नंबर पहुंच गए हैं। विराट ने वीवीएस लक्ष्‍मण (3173) को पिछे छोड़ दिया है। जबकि राहुल द्रविड़ (3071)और महेंद्र सिंह धोनी (2589) भी इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर शामिल हैं।