IND VS AUS 1st ODI: भारत को लगा बड़ा झटका, धोनी हुए चोटिल
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एम.एस. धोनी चोटिल हो गए हैं। उन्हें शुक्रवार को नेट प्रेक्टिस के दौरान दाएं हाथ में चोट आई है। यह चोट उन्हें सहयोगी स्टाफ राघवेंद्र से थ्रो डाउन लेते वक्त आई है। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने नेट में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्मल सेशन के बाद थ्रोडाउन से बल्लेबाजी प्रेक्टिस कर रहे थे। राघवेंद्र की ऐसी ही एक गेंद धोनी के दाएं हाथ में लग गई। इसके बाद धोनी को दर्द हुआ और एहतियात के तौर पर उन्होंने चोट के बाद बल्लेबाजी नहीं की।
Snapshots from training session on 1st ODI eve in Hyderabad #TeamIndia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/o2244oniTl
— BCCI (@BCCI) March 1, 2019
धोनी की यह चोट गंभीर है या नहीं और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले वनडे मैच में खेलेंगे या नहीं। इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। अंतिम फैसला शाम तक लिए जाने की उम्मीद है। धोनी मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जाएगा। वहीं टीम प्रबधंन सभी बल्लेबाजी विकल्पों को परखना चाहेगा तो लोकेश राहुल और अंबाती रायुडू को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम टी-20 सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
Created On :   1 March 2019 3:43 PM IST