आज बांग्लादेश से फाइनल का टिकट लेने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। निदाहास टी20 ट्राई सीरीज ट्रॉफी में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल का पक्का टिकट लेने के लिए मैदान में उतरने वाली है। इससे पहले भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम मैनेजमेंट इस अहम मुकाबले में अब कोई भी प्रयोग करने से बचना चाहेगा। भारत को इस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ अपना पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को और फिर श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी।
ये भी पढ़ें : भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, फाइनल का टिकट पक्का
पहली बात तो यह है कि भारतीय टीम अपना यह अहम मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा। यदि भारत अपना यह अहम मुकाबला हार भी जाता है तो भी उसके रास्ते बंद नहीं होंगे। ऐसे में उसे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। इस स्थिति में नेट रनरेट भी मायने रखेगा। पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के बाद भारत का रनरेट भी प्लस 0.21 है और वह अंक तालिका में नंबर 1 पर भी काबिज है।
रोहित शर्मा की फॉर्म बना सिरदर्द
इस सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म रहा है। रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 6 पारियों में केवल 60 रन ही बनाए हैं। इस सीरीज के पहले मैच में जहां वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, वहीं दूसरे मैच में भी सिर्फ 17 रन ही बना पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 11 रन ही बनाए थे। रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत।
बांग्लादेश टीम : महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजूर रहमान, रूबेल हुसैन, तसकीन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नूरूल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास।
Created On :   14 March 2018 1:00 PM IST