बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द, भारत के सामने जीत का मौका

India vs south africa cape town test match live score
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द, भारत के सामने जीत का मौका
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द, भारत के सामने जीत का मौका

डिजिटल डेस्क, केप टाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश के कारण रद्द हो गया है। दूसरे दिन 3 विकेट और 28 रन से आगे खेलते हुए इंडिया टीम 209 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया की ओर से एक मात्र हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 93 रन की पारी खेली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका टीम ने दिन खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए हैं। फिलहाल अफ्रीका ने 142 रन की लीड बनाई हुई है। तीसरे दिन का खेल रद्द होने के बाद अब भारत के सामने यह मैच जीतने का मौका बन गया है।

एक समय भारतीय टीम पर यह मैच हारने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। मैच के तीसरे दिन हुई जोरदार बारिश ने इस टेस्ट मैच के सभी समीकरण बदल कर रख दिए हैं। केपटाउन टेस्ट का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक साबित होने वाला है। फिलहाल मैच में अभी साउथ अफ्रीका की टीम भारत से 142 रन आगे है और उसके 8 विकेट भी बाकी हैं। भारतीय चाहेगी कि वो अफ्रीका के 8 विकेट लेकर उसे जल्द से जल्द ऑलआउट कर दे। वहीं अफ्रीका भी एक बड़ा टारगेट देना चाहेगी।

कश्मीर में क्रिकेट मैच से पहले बजाया पाकिस्तानी राष्ट्रगान, 4 क्रिकेटर गिरफ्तार

भारतीय टीम के पास जीत का मौका

मैच के तीसरे दिन हुई जोरदार बारिश ने मैच के सारे समीकरण बदलकर रख दिए हैं। एक समय हार के दरवाजे पर खड़ी भारतीय टीम अब मैच को जीतने की कोशिश करने लगी है। भारत को अगर यह मैच जीतना है तो चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का रोल बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत को न्यूलैंड्स की पिच पर अफ्रीका टीम को 200-250 रन के अंदर ही ऑलआउट करना होगा। इसके साथ ही भारत को करीब 350 रन का टारगेट मिलेगा, जो आसान तो नहीं होगा, मगर जीतने लायक जरूर रहेगा।

300+ रन का टारगेट हो सकता है चेज
अगर भारतीय टीम को 300+ रन का टारगेट मिलता भी है, तो यह चुनौती आसान भले ही न हो, लेकिन मुश्किल भी नहीं होगी। बता दें कि केपटाउन में इससे पहले भी 300+ रन का स्कोर चेज हुआ है। साल 2002 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में रिकी पोंटिंग (100) और मैथ्यू हेडन (96) की शानदार पारियों की बदौलत 331 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। ये तय है कि अगर भारतीय टीम को 300+ का टारगेट मिलता भी है तो वो ड्रॉ के लिए नहीं खेलेगी, बल्कि यह मैच जीतना चाहेगी।

Created On :   8 Jan 2018 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story