- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- India vs srilanka 1st test match live score at eden garden kolkata
दैनिक भास्कर हिंदी: #INDvsSL : भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच में भारत ने अपनी पहली में 172 रन और दूसरी पारी में 352 रन बनाए थे। जबकि श्रीलंका टीम पहली पारी में 294 रन और दूसरी पारी में 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट गंवाकर 75 रन ही बना सकी। दिन समाप्त होने के साथ ही यह मैच ड्रॉ हो गया।
भारतीय टीम की पहली पारी- 172 रन
भारत अपनी पहली पारी में 59.3 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (52) चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 4 विकेट हासिल किए, वहीं लाहिरू गामागे, दासुन सनाका और दिलरुवान परेरा ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका के खिलाफ भारत का ये तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।
श्रीलंका टीम की पहली पारी- 294 रन
भारतीय पारी के बाद श्रीलंका टीम मैदान में उतरी और अपनी पहली पारी में 122 रन की लीड के साथ 294 रनों पर सिमट गई थी। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 67 रन हेराथ ने बनाए। इस पारी की बदौलत श्रीलंका टीम ने भारत पर 122 रन की लीड बनाई थी। भारत के तेज गेंदबाज सफल साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार और समी ने 4-4 विकेट चटकाए। तो वहीं उमेश को 2 विकेट मिले। अश्विन और जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली।
भारतीय टीम ने दिया 231 का टारगेट
अपनी पहली पारी में पूरी तरह असफल होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में काफी संभलते हुए और आक्रमकता के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी (104) और शिखर धवन के 94 रन की बदौलत 352 रन बनाए। इसी के साथ टीम ने 122 रन की लीड उतारते हुए श्रीलंका टीम को 231 रन का टारगेट भी दिया। लंका की ओर से सबसे अधिक लकमल और सनाका ने 3-3 विकेट हासिल किए।
हार से बची श्रीलंका टीम
भारतीय टीम द्वारा मैच जीतने के लिए दिए 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें दिन मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम मैच हारने की कगार पर आ गई थी। दिन खत्म होने तक लंकाई टीम ने अपने 7 विकेट गंवाकर 75 रन ही बना सकी थी। भारतीय टीम को अगर थोड़ा और समय मिलता तो शायद यह मैच भारत की झोली में होता। पांचवा दिन समाप्त होते ही यह मैच भी ड्रा हो गया। भारत की ओर से सबसे अधिक भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट हासिल किए।
भारत की टीम
शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा,अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका की टीम
दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सूरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मिलिए भारत के पहले बॉडी बिल्डर कपल से, जहां हस्बैंड शेर तो वाइफ है सवा सेर
दैनिक भास्कर हिंदी: वेडिंग हो या लड़की के साथ पहली डेट, कैरी करेंगे ये टाई पिंस तो लगेंगे स्टाइलिश
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएचडी प्रवेश के नियम बदले, अब गलत उत्तर पर होगी माइनस मार्किंग
दैनिक भास्कर हिंदी: बरेली में भूख से महिला की मौत, पति को नहीं दिया था राशन