- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- India will also show its power in team sports, fans are hoping for a medal from cricket and hockey
Commonwealth Games 2022 : टीम खेलों में भी भारत दिखाएगा अपना दमखम, क्रिकेट और हॉकी से फैंस को है पदक की आस

हाईलाइट
- हॉकी में महिला-पुरुष दोनों टीमों से मेडल्स की आस
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। आज (28 जुलाई) से शुरु होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय फैंस को सभी खिलाड़ियों से मेडल्स की उम्मीदें होंगी, लेकिन देशवासियों को हॉकी टीम और कॉमनवेल्थ गेम्स मे पहली बार शामिल हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम, दोनों ही खेलों में मेडल्स की उम्मीद काफी ज्यादा रहने वाली है।
महिला क्रिकेट टीम है गोल्ड की दावेदार
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किए जाने के बाद से ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन भी इसकी पुष्टी कर रहा है। पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज को जीतने वाली भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की दावेदारी पेश करेगी।
ये पांच खिलाड़ी दिलाऐंगे भारत को गोल्ड
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में अगर इन पांच खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया तो भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल हो जाएगा। इन खिलाड़ियों में कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल हैं। इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही भारतीय महिला टीम की मेडल की उम्मीदे टिकी हुई है।
हॉकी में महिला-पुरुष दोनों टीमों से मेडल्स की आस
पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनप्रीत सिंह की हॉकी टीम से एक बार फिर फैंस को मेडल का उम्मीदें है। भारतीय हॉकी टीम ने पिछले कुछ सालों से लगातार दमदार प्रदर्शन करते हुए कई खिताब अपने नाम किए है, भारत साल 2018 में एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में गोल्ड और उसी साल एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी। साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल से संतोष करने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरे इस बार गोल्ड मेडल पर होंगी।
वहीं पिछले साल ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वाली महिला हॉकी टीम इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में दमदार प्रदर्शन कर मेडल जीतने की कोशिश करेगी। महिला हॉकी टीम ने 2018 के एशियन गेम्स और एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थी, वही कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम ने साल 2006 में अपना आखरी मेडल जीता था, जिसमें उन्होंने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला हॉकी टीम 16 साल के सूखे को खत्म कर मेडल जीतना चाहेगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
Commonwealth Games 2022 : नीरज चोपड़ा और फोगट सिस्टर्स को पहचान दिलाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की आज से होगी शुरुआत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: राष्ट्रमंडल गेम्स में मातृभाषा से भारतीय महिला क्रिकेटरों को प्रशंसकों से बातचीत करने में मिल रही मदद
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022: आज से शुरु हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में ये भारतीय खिलाड़ी होंगे पदक के प्रबल दावेदार
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: इन खिलाड़ियों के कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर भारत की उम्मीदों को लगा झटका, पदक के थे दावेदार
सीडब्ल्यूजी 2022: सीडब्ल्यूजी 2022: डोपिंग रोधी गतिविधियों को रोकने के लिए वाडा ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के साथ किया समझौता