'0939201250' ये कोई मोबाइल नंबर नहीं, बल्कि विराट कोहली की कमाई है

Indian cricket team captain Virat Kohli has overtaken Lionel Messi in forbes list
'0939201250' ये कोई मोबाइल नंबर नहीं, बल्कि विराट कोहली की कमाई है
'0939201250' ये कोई मोबाइल नंबर नहीं, बल्कि विराट कोहली की कमाई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। क्रिकेट के ग्राउंड पर तो विराट का बल्ला चलता ही है लेकिन इस बार कोहली का बल्ला अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी पर चल गया है। दरअसल, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अब कमाई के मामले में लियोनेल मैसी को भी पछाड़ दिया है और वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि मैसी 9वें नंबर पर हैं। 

 

forbes ने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की उनकी कमाई के बेसिस पर एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की कमाई 14.5 मिलियन डॉलर है और वो 7वें नंबर पर है। जबकि अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मैसी 13.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 9वें नंबर पर है। forbes ने ये लिस्ट खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी, बोनस और एंडोर्समेंट के बेसिस पर तैयार की है। इस लिस्ट में स्विट्ज़रलैंड के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर पहले नंबर पर हैं, उनकी कमाई 37.2 मिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर 33.2 मिलियन डॉलर के साथ बॉस्केटबॉल प्लेयर लेब्रान जेम्स, तीसरे नंबर पर जमैका के एथलीट उसेन बोल्ट हैं, जिनकी कमाई 27 मिलियन डॉलर हैं। वहीं पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (21.5 मिलियन डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। 

forbes की लिस्ट में Top-10 खिलाड़ी और उनकी एनुअल इनकम

1. रोजर फेडरर, टेनिस : 37.2 मिलियन डॉलर (2,40,96,30,000.00 रुपए)

2. लेब्रोन जेम्‍स, बास्केटबॉल : 33.4 मिलियन डॉलर (2,16,34,85,000.00 रुपए)

3. उसैन बोल्‍ट, एथलेटिक्स : 27 मिलियन डॉलर (1,74,89,25,000.00 रुपए)

4. क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो, फुटबॉल : 21.5 मिलियन डॉलर (1,39,29,31,250.00 रुपए)

5. फिल मिकेलसन, गोल्फ : 19.6 मिलियन डॉलर (1,26,98,35,000.00 रुपए)

6. टाइगर वुड्स, गोल्फ : 16.6 मिलियन डॉलर (1075472500.00 रुपए)

7 .विराट कोहली, क्रिकेट : 14.5 मिलियन डॉलर (93,92,01,250.00 रुपए)

8. रोरी मैक्लरॉय, गोल्फ : 13.6 मिलियन डॉलर (88,11,10,000.00 रुपए)

9. लियोनेल मेसी, फुटबॉल : 13.5 मिलियन डॉलर (87,44,28,750.00 रुपए)

10. स्‍टीफन करी, बास्केटबॉल : 13.4 मिलियन डॉलर (86,81,52,500.00 रुपए)

 

हाल ही में खेला है 200वां वनडे

 

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 200वां मैच खेला है। अपने 200वें मैच में कोहली ने 125 बॉलों पर 121 रनों की शानदारी पारी खेली थी। इसके साथ ही कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने 200वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम था, जिन्होंने अपने 200वें मैच में 101 रन की पारी खेली थी, लेकिन कोहली ने अपने 200वें मैच में 121 रन की पारी खेली और डिविलियर्स को पछाड़ दिया। इसके अलावा इस मैच में कोहली ने सेंचुरी भी लगाई, जिसके बाद कोहली सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम वनडे में 49 सेंचुरी हैं। 

Created On :   26 Oct 2017 10:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story