आईओए समिति दोबाना गठित करने को लेकर सहमति नहीं दी थी : महासचिव

IOA committee did not agree to set up Dobana: General Secretary
आईओए समिति दोबाना गठित करने को लेकर सहमति नहीं दी थी : महासचिव
आईओए समिति दोबाना गठित करने को लेकर सहमति नहीं दी थी : महासचिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के दो अधिकारियों के बीच में टकराव जारी है और संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा है कि हाल ही में अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा द्वारा गठित की गई समितियों को दोबारा गठित करने को लेकर उन्होंने अपनी मंजूरी नहीं दी थी। मेहता ने नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि 19 मई को बत्रा ने जो आईओए की एथिक्स समिति को भंग किया था वो गैरकानूनी पाया गया है और कमिशन को दोबारा बहाल कर दिया गया है।

मेहता ने कहा, इस मामले पर आईओए के कानूनी समिति के चेयरमैन ने जांच शुरू कर दी है। समितियों के गठन का मुद्दा आईओए की अगली कार्यकारी परिषद की बैठक में चर्चा में लाया जाएगा। मेहता और बत्रा के बीच तनाव की स्थिति तब शुरू हुई थी जब मेहता ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि इस समय कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

 

Created On :   26 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story