आईपीएल-13 : राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

IPL-13: Rajasthan beat Punjab by 4 wickets
आईपीएल-13 : राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया
आईपीएल-13 : राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • आईपीएल-13 : राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

शारजाह, 27 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए। राजस्थान ने 19.3 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए। सैमसन की पारी में चार चौके और साथ छक्के शामिल रहे । कप्तान स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन बना राजस्थान को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के मारे।

पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके एक छक्के लगाया।

एकेयू/एसजीके

Created On :   28 Sept 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story