आईपीएल 13 : सनराइजर्स हैदराबाद ने नए प्रायोजकों की घोषणा की

IPL 13: Sunrisers Hyderabad Announces New Sponsors
आईपीएल 13 : सनराइजर्स हैदराबाद ने नए प्रायोजकों की घोषणा की
आईपीएल 13 : सनराइजर्स हैदराबाद ने नए प्रायोजकों की घोषणा की

हैदराबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही लीग के 13वें सीजन के लिए अपने नए प्रायोजकों की घोषणा की है।

2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड टाइटल स्पांसर है। जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड ने इस साल जनवरी में हैदराबाद के साथ करार किया था।

इस करार के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के आगे जेके लक्ष्मी सिमेंट का लोगो होगा। इसके अलाव राल्को टायर्स, वॉलवोलीन भी टीम का अन्य मुख्य प्रायोजक है। टीम की जर्सी पर राल्को का लोगो पीछे की ओर जबकि वॉलवोलीन का लोगो दाहिने सीने के ऊपर होगा।

इसके अलावा जियो, टीसीएल, ड्रीम11, जय राज स्टील, नेरोलैक और कॉलगेट आईपीएल 13 के लिए अन्य पार्टनर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साथ ही टायका, फैनकोड, आईबी क्रिकेट और डबल हॉर्स को भी अपना पार्टनर बनाया है।

- -आईएएनएस

ईजेडए/एएनएम

Created On :   25 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story