IPL नीलामी के बाद कुछ यूं नजर आएंगी सभी टीमें....

ipl teams after auction csk kkr mi rcb rr dcs teams after auction
IPL नीलामी के बाद कुछ यूं नजर आएंगी सभी टीमें....
IPL नीलामी के बाद कुछ यूं नजर आएंगी सभी टीमें....
हाईलाइट
  • IPL 2019 के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है।
  • जयदेव उनदकट इस साल भी 8.40 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।
  • मंगलवार को हुए ऑक्शन में करीब 350 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते नजर आए।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। IPL के लिए मंगलवार को हुए ऑक्शन में 351 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई। जहां एकतरफ यह ऑक्शन कुछ खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी लेकर आया, वहीं कुछ सीनियर प्लेयर्स के लिए बैड लक साबित हुआ। पिछले साल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट इस साल भी 8.40 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। उन्हें एकबार फिर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। तमिलनाडू के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी 8.40 करोड़ रुपए में बिके। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। वहीं युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने नया मौका दिया। उनकी किस्मत डूबती हुई नजर ही आ रही थी कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद कर एक बड़ा मौका दिया, जबकि मनोज तिवारी को कोई खरीददार नहीं मिला। सैम कुरान (किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ में खरीदा) और कॉलिन इंग्राम (6.4 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स) ने भी टीमों को अपनी ओर आकर्षित किया। बहरहाल सभी टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से प्लेयर्स खरीदे। अब सभी टीमें लगभग तैयार हो चुकीं हैं और अब यह देखने वाली बात होगी की यह नए खिलाड़ी IPL 2019 में कितनी चकाचौंध ला पाते हैं। आइए नजर डालते हैं ऑक्शन के बाद सभी टीमों पर....

नए खिलाड़ियों को (*) से बताया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स
बल्लेबाज- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एम विजय, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, ध्रुव शोरे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), आर गायकवड़* 
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, केदार जाधव, चैतन्य बिश्नोई
स्पिनर्स- मिशेल सेंटनर, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, करन शर्मा 
तेज गेंदबाज- मोहित शर्मा*, लुंगी नगिडी, दीपक चहर, केएम आसिफ, मोनू कुमार, शारदुल ठाकुर 

दिल्ली कैपीटल्स
बल्लेबाज- अंकुश बैन्स (विकेटकीपर)*, हनुमा विहारी*, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ 
ऑलराउंडर- कीमो पॉल*, शेरफेन रदरफोर्ड*, कॉलिन इंग्राम*, अक्षर पटेल* , हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, जलज सक्सेना
स्पिनर्स- अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, संदीप लमिछाने 
तेज गेंदबाज- बी अय्यप्पा*, नाथू सिंह*, ईशांत शर्मा *, आवेश खान, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट

किंग्स इलेवन पंजाब
बल्लेबाज- सिमरन सिंह (विकेटकीपर)*, सरफराज खान*,  निकोलस पूरन (विकेटकीपर)*,  लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर, मनदीप सिंह
ऑलराउंडर- हरप्रीत ब्रार*, अग्निवेश अयची* , दर्शन नलकेन्दे*, सैम कुरान* ,वरुण चकरवर्ती* ,मोइसेस हेनरिक्स*
स्पिनर्स- मुजीब उर रहमान, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन* 
तेज गेंदबाज- अर्शदीप सिंह*, हार्डस विलोजेन*, मोहम्मद शमी*, अंकित राजपूत एंड्रयू टाई 

कोलकाता नाइट राइडर्स
बल्लेबाज- जो डेनली*, निखिल नाइक (विकेटकीपर)*, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), क्रिस लिन, नीतीश राणा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर- कार्लोस ब्रैथवेट*, आंद्रे रसेल, सुनील नरायण, एस मुंधे*
स्पिनर्स- पियुष चावला, कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- पृथ्वी राज यरा*, हैरी गर्नी*, एनरिच नोर्त्जे*,  लॉकी फर्ग्यूसन*, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी

मुंबई इंडियंस
बल्लेबाज- युवराज सिंह*, अनमोलप्रीत सिंह*, रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे (विकेटकीपर), इवान लुईस, क्विनटन डी कॉक (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर - पंकज जसवाल*, हार्डिक पंड्या, क्रुनल पंड्या, अनुकुल रॉय, किरॉन पोलार्ड, बेन कटिंग
स्पिनर्स - मयंक मार्कांडे, राहुल चहर
तेज गेंदबाज- रशीख दर*, बरिंदर श्रान*, लसिथ मलिंगा*, मिशेल मैकक्लेनघन, एडम मिलने, जेसन बेहरनडोर्फ

राजस्थान रॉयल्स
बल्लेबाज- मनन वोहरा*, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), आर्यमान बिड़ला, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, जोस बटलर (विकेटकीपर) 
ऑलराउंडर- रियान पराग*, एशटन टर्नर*,  लायम लिविंगस्टोन*, शशांक सिंह*, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर
स्पिनर्स - ईश सोढ़ी, महिपाल लोमरोर
तेज गेंदबाज- ओशेन थॉमस*, वरुण एरॉन*, जयदेव उनादकट*, धवल कुलकर्णी, एस मिधुन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बल्लेबाज- हिम्मत सिंह*, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), देवदत्त पदिक्कल*, शिमोन हेटमेयर*, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर- अक्षदीप नाथ*, प्रयास रे बरमान*, मिलिंद कुमार*, शिवम दुबे* ,गुरकीरत सिंह*, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्कस स्टोइनिस
स्पिनर्स- युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज- नाथन कॉल्टर-नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोरोलिया

सनराइजर्स हैदराबाद
बल्लेबाज- मार्टिन गप्टिल*, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)*,  केन विलियमसन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर- यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर 
स्पिनर्स- राशिद खान, शाहबाज नदीम
तेज गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बिली स्टेनलेक, बसिल थम्पी

Created On :   18 Dec 2018 4:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story