- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: Hyderabad FC will play first match of the season at home
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : घर में सीजन का पहला मैच खेलेगा हैदराबाद एफसी

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : घर में सीजन का पहला मैच खेलेगा हैदराबाद एफसी
हैदराबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार खेल रही हैदराबाद एफसी आज यहां जीएमसी बालायोगी एथलेटिक्स स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स का सामना करेगी। हैदराबाद की टीम निश्चित तौर पर पिछली नाकामियों को भूलकर घर में नई शुरुआत करना चाहेगी।
हैदराबाद एफसी को अपने पहले मैच में एटीके और फिर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ हार मिली है। ऐसे में जबकि टीम में चोटिल और निलम्बित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, कोच फिल ब्राउन के सामने नई चुनौतियां आ गई हैं।
अहम खिलाड़ी बोबो, जाइल्स बार्नेस, साहिल पंवार और रफाएल गोमेज चोटिल हैं और नेस्टर गोर्डिलो निलम्बित हैं। स्टार खिलाड़ी मार्सेलिन्हो से टीम को काफी उम्मीदे हैं।
ब्लास्टर्स भी अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। मिडफील्डर मारियो अरक्वेस और सेंट्रल मिडफील्डर संदेश झिंगन चोटिल हैं।
ब्लास्टर्स ने छठे सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी। उसने एटीके को सीजन के उद्घाटन मैच में हराया था लेकिन इसके बाद अपने ही घर में मुम्बई सिटी एफसी के हाथों हार गई थी।
ब्लास्टर्स टीम काफी हद तक अपने कप्तान और स्टार फारवर्ड बार्थोलोमेव ओग्बेचे के करिश्मा पर निर्भर है। ऐसे में जबकि हैदराबाद की टीम दो मैचों में आठ गोल खा चुकी है, यह उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच में ओग्बेचे का भी जादू जरूर चलेगा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश से पहली बार घरेलू मैदान में टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: जेटली स्टेडियम की पिच से टीम इंडिया प्रभावित
दैनिक भास्कर हिंदी: आईडेमिट्सु होण्डा राइडर मिकैल ने हासिल की खास उपलब्धि
दैनिक भास्कर हिंदी: जीत के बाद विंबलडन कोर्ट की घास खाते हैं जोकोविक
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रिस्बेन हीट के स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच बने हैरिस