आईएसएल : झिंगान के बाद लालमुआनपिया ने भी छोड़ी ब्लास्टर्स
नई दिल्ली, 23 मई, (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओडिशा एफसी ने युवा सैमुअल लालमुआनपिया के साथ करार किया है। यह युवा खिलाड़ी केरला बालस्टर्स का साथ छोड़कर ओडिशा में आ रहा है।
ब्लास्टर्स के साथ इस सीजन में सिर्फ पांच मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है।
हाल ही में सैमुअल ब्लास्टर्स को छोड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कुछ ही दिन पहले क्लब में छह साल बिताने वाले संदेश झिंगान ने भी क्लब का साथ छोड़ दिया था।
ओडिशा एफीस द्वारा जारी एक बयान में सैमुअल ने कहा, मैं ओडिशा एफसी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। क्लब की प्रशंसकों में अच्छी पहुंच है और भुवनेश्वर की जनता के सामने खेलना शानदार रहेगा। मैं आने वाले सीजन में अच्छा करना चाहता हूं और टीम की सफलता में अपना योगदान देना चाहता हूं।
मिजोरम के रहने वाले सैमुअल चंडीगढ़ फुटबाल अकादमी से निकले हैं जिसने अनिरुद्ध थापा, अमरजीत सिंह कियाम, जैकसन सिंह जैसे खिलाड़ी निकाले हैं।
2015 में सैमुअल शिलांग लाजोंग एफसी में गए थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में 2015-16 सीजन में आई-लीग में सीनियर टीम के साथ पदार्पण किया था।
Created On :   23 May 2020 6:01 PM IST