होम लेग के प्रदर्शन पर आईटेल ने यूपी योद्धा को दी बधाई
ग्रेटर नोएडा, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा ने होम लेग में दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीत लिए हैं। यूपी योद्धा के आधिकारिक साझेदार आईटेल ने इस शानदार प्रदर्शन पर टीम को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि टीम आगे आने वाले मैचों में भी अपना विजय क्रम जारी रखेगी।
यूपी योद्धा ने चीन की कंपनी ट्रांसिसन होल्डिंग्स की सब-5के कटेगरी के मोबाइल ब्रांड-आईटेल को इस सीजन की शुरूआत में अपना आधिकारिक साझेदार नियुक्त किया था। इस करार के बाद यूपी योद्धा के खिलाड़ी सीजन सात में आईटेल की ब्रांडेड जर्सी पहनकर खेल रहे हैं।
यूपी योद्धा ने होम लेग के अपने पहले मैच में शानदार फॉर्म में चल रही दबंग दिल्ली को 50-33 से करारी शिकस्त दी थी। टीम इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया था।
मेजबान टीम ने इसके बाद अपने दूसरे होम लेग मैच में रविवार को पुनेरी पल्टन को 43-39 से पटखनी दी है।
होम लेग में लगातार दो मैच जीतने के बाद नितेश कुमार के नेतृत्व वाली यूपी योद्धा की टीम अब अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। यूपी योद्धा अब बुधवार को तेलुगू टाइटंस से होम लेग का अपना तीसरा और शुक्रवार को बेंगलुरु बुल्स से अपना चौथा मैच खेलेगी।
Created On :   7 Oct 2019 8:32 PM IST