भ्रष्टाचार की जांच के बीच आईडब्ल्यूएफ प्रमुख का इस्तीफा

IWF chief resigns amid corruption investigation
भ्रष्टाचार की जांच के बीच आईडब्ल्यूएफ प्रमुख का इस्तीफा
भ्रष्टाचार की जांच के बीच आईडब्ल्यूएफ प्रमुख का इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, बुडापेस्ट। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष तामस अजान ने इस साल की शुरूआत में एक डाक्यूमेंट्री में भ्रष्टाचार और डोपिंग उल्लंघन के आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उरसुला पपंद्रिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, चार दशक से अधिक समय तक भारोत्तोलन की सेवा करने के लिए आईडब्ल्यूएफ तामस अजान का शुक्रिया अदा करता है। अब हम अपने खेल की पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए नई राह चुनने की दिशा पर काम शुरू कर सकते हैं।

बुडापेस्ट स्थित महासंघ के बयान में मौजूदा स्वतंत्र जांच का भी उल्लेख किया गया है, जोकि जर्मन प्रसारणकर्ता एआरडी की जनवरी में प्रसारित डाक्युमेंट्री में लगाए आरोपों के आधार पर हो रही है। अजान ने कहा, मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा समय इस खेल को दिया। जब महामारी से संबंधित स्वास्थ्य परिस्थितियों में सुधार होगी तो चुनाव कराने में मदद मिलेगी ताकि हम इस खेल का उज्‍जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

 

Created On :   16 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story