जूनियर हॉकी : जोहोर कप में जापान से 3-4 से हारा भारत
जोहोर बाहरू (मलेशिया), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को यहां जारी नौवें सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को जापान के हाथों 3-4 से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 4-2 से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया था।
तीसरे मैच में जापान की ओर से वतारू मत्सुमोतो ने पहले, कोसेई कवाबे ने 22वें और 37वें जबकि कीता वतानाबे ने 38वें मिनट में गोल किया। भारत की ओर से गुरसाहिबजीत सिंह ने 31वें, शारदानंद तिवारी ने 38वें मिनट में और प्रताप लाकड़ा ने 53वें मिनट में गोल दागे।
पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला अब बुधवार को आस्ट्रेलिया के साथ खेलना है।
Created On :   15 Oct 2019 8:00 PM IST