टी-20 में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने कामरान

Kamran became the worlds first wicketkeeper to do 100 stumpings in T20
टी-20 में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने कामरान
टी-20 में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने कामरान
हाईलाइट
  • टी20 में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने कामरान

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल टी20 क्रिकेट में 100 खिलाड़ियों को स्टंप करने दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 38 साल के कामरान ने नेशनल टी20 कप के दौरान यह कारनामा किया। उन्होंने मंगलवार को सेंट्रल पंजाब और साउदर्न पंजाब के बीच खेले गए मैच में यह इतिहास रचा।

पाकिस्तान क्रिकेट ने टिवटर पर कहा, टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर। बधाई कामरान अकमल। शानदार उपलब्धि। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट में 84 स्टंपिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 60 स्टंपिंग के साथ कुमार संगकारा हैं। दिनेश कार्तिक के खाते में 59 स्टंपिंग हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि 52 स्टंपिंग के साथ मोहम्मद शहजाद पांचवें नंबर पर हैं। 

 

Created On :   14 Oct 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story