दैनिक भास्कर हिंदी: निदास ट्ऱॉफी पर बोलो कार्तिक, ऑटो मोड में बहुत कुछ हो गया था

May 30th, 2020

हाईलाइट

  • निदास ट्ऱॉफी पर बोलो कार्तिक, ऑटो मोड में बहुत कुछ हो गया था

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जो पारी निदास ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी उसे कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता। उस पारी को लेकर कार्तिक ने कहा है कि वह अपने आप को साबित करने के लिए इस तरह के मौके का इंतजार कर रहे थे।

कार्तिक ने स्टार स्पोटर्स तमिल के एक शो पर बात करते हुए कहा, मैं अपने आप को साबित करने के लिए इस तरह के मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने इस तरह की स्थिति के लिए अभ्यास किया था। जब हकीकत में इस तरह की स्थिति आई तो मुझे उस स्टेज पर मजा आया। काफी कुछ ऑटो मोड पर हो गया था।

उन्होंने कहा, जब आप काफी अभ्यास करते हैं और वो स्थिति आपके सामने आ जाती है तो आप जानते हो कि क्या करना है। मुझे विश्वास था कि हम मैच जीत जाएंगे। दो ओवरों में 34 रन चाहिए थे तब भी मैं सोच रहा था कि मैं इस मैच को जीत सकता हूं।