थैलेसेमिया मरीजों की मदद करने के लिए केएल राहुल नीलाम करेंगे हुडी

KL Rahul will auction auction to help thalassemia patients
थैलेसेमिया मरीजों की मदद करने के लिए केएल राहुल नीलाम करेंगे हुडी
थैलेसेमिया मरीजों की मदद करने के लिए केएल राहुल नीलाम करेंगे हुडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल के कपड़ों के ब्रांड गली ने सोशल मीडिया पर डोंट बी म्यूट के नाम से एक मुहिम लांच की है, जहां वे चैरिटी के लिए हुडी नीलाम करेंगे। यह हुडी सफेद रंग की होगी और इस पर राहुल के हस्ताक्षर होंगे।

इस बारे में राहुल ने कहा, डोंट बी म्यूट मेरे ब्रांड गली द्वारा चालू की गई एक समाजिक पहल है। नया कलेक्शन सोशल एक्टीविज्म को बढ़ावा देने और अन्याय के खिलाफ बोलने के बारे में हैं। अगर आप अपने समाज में कुछ गलत देखते हैं तो आप इसके बारे में बोलें चुप नहीं रहें। इससे आना वाला पैसा द विशिंग फैक्ट्री में जाएगा जो थैलेसेमिया मरीजों की मदद के लिए काम करते हैं। इससे पहले भी राहुल ने अपनी क्रिकेट सामग्री नीलाम की थी जिसका पैसा अवेयर फाउंडेशन में गया।

 

Created On :   19 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story