तारीफ: संगकारा ने कहा, मौजूदा दौर में कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Kohli best batsman in current round: Sangakkara
तारीफ: संगकारा ने कहा, मौजूदा दौर में कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
तारीफ: संगकारा ने कहा, मौजूदा दौर में कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। संगकारा ने सोमवार को जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी माबंग्वा से बात करते हुए यह बात कही। माबंग्वा ने जब संगकारा से पूछा कि इस समय उनके मुताबिक विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है तो उन्होंने कहा, विराट कोहली।

मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि जब स्पिन की बात आती है तो नाथन लॉयन.. उन्होंने बीते वर्षो में जो किया है वो अविश्वसनीय है। वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। उन्होंने कहा, जब तेज गेंदबाजों की बात आती है तो इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन, वह बेहतरीन हैं। लेकिन आपको वो खिलाड़ी चुनना होगा जो हर स्थिति में बेहतरीन हो जैसे की मिशेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह भी.. अगर बुमराह अपनी फिटनेस ठीक रख सकते हैं तो। यह लोग इस तरह के गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाज को चुनौती दे सकते हैं।

 

Created On :   1 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story