रसेल पहले होते तो कोलकाता ज्यादा आईपीएल खिताब जीतती : गंभीर
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लगता है कि अगर फ्रेंचाइजी ने विंडीज के आंद्रे रसेल को पहले खरीदा होता तो उनकी टीम ज्यादा आईपीएल खिताब जीतती।
गंभीर ने एक चैनल के शो में कहा, सोचिए रसेल कोलकाता में 50 लाख रुपये में गए और पवन नेगी दिल्ली डेयरडेविल्स में आठ करोड़ रुपये में। काश रसेल वो सात साल होते जब मैं वहां था। हम निश्चित तौर पर दो से ज्यादा खिताब जीतते।
कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है और दोनों बार यह खिताब गंभीर की कप्तानी में जीते हैं। कोलकाता ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स और फिर 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हरा खिताब जीते थे।
रसेल ने 2012 में दिल्ली के साथ पदार्पण किया था लेकिन चोट के कारण वह ज्यादा नहीं खेल पाए थे। 2014 सीजन से पहले कोलकाता ने उन्हें अपने साथ लिया था।
Created On :   18 April 2020 6:01 PM IST