कोविड-19 : 20 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रविवार को इंग्लैंड रवाना होने की अनुमति

Kovid-19: 20 Pakistani players allowed to leave for England on Sunday
कोविड-19 : 20 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रविवार को इंग्लैंड रवाना होने की अनुमति
कोविड-19 : 20 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रविवार को इंग्लैंड रवाना होने की अनुमति

लाहौर, 27 जून, (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के टेस्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है जो रविवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

पीसीबी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली करेंगे जबकि बाबर आजम उनके उप-कप्तान होंगे।

इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान टीम के रविवार को आने की पुष्टि कर दी थी। ईसीबी का यह ऐलान पीसीबी के 10 लोगों जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं, के कोविड-19 पॉजिटिव निकल आने के बाद आया है।

सीरीज की तारीख पर हालांकि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी।

ईसीबी ने कहा, पाकिस्तान टीम ब्लैकफिंच से 14 दिनों के एकांतवास का दौरा शुरू करेंगे। इसके बाद वो डर्बिशायर जाएगी और 13 जुलाई को इनकोरा काउंटी ग्राउंड में तैयारी शुरू करेंगी जिसमें दो चार दिवसीय अभ्यास मैच शामिल हैं।

उन्होंने कहा, टूर करने वाली टीम के सभी लोगों का टेस्ट सफर करने से पहले किया जाएगा। जो लोग कोविड-19 पॉजिटिव होंगे उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

पाकिस्तानी टीम : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इप्तिखार अहमद, ईमाद वसीम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मुसा खान, नसीम शाह, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी और यासिर शाह।

Created On :   27 Jun 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story