कोविड-19 : अमेरिकी तलवारबाजी चैंपियनशिप स्थगित

Kovid-19: American Fencing Championship postponed
कोविड-19 : अमेरिकी तलवारबाजी चैंपियनशिप स्थगित
कोविड-19 : अमेरिकी तलवारबाजी चैंपियनशिप स्थगित

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। कोरोनावायरस महामारी के कारण अमेरिकी नेशनल तलवारबाजी चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला प्रतिभागियों, कोचों, टूर्नामेंट स्टाफ और दर्शकों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

अमेरिकी तलवारबाजी ने एक बयान में कहा कि वह लुइसविले खेल आयोग और अन्य संबंधित पक्षों के साथ काम कर रहे हैं कि ताकि टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध आयोजन स्थल आकलन किया जा सके जो मूल रूप से 28 जून से सात जुलाई तक निर्धारित था।

कोरोनावायरस के कारण नेशनल चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित किया जा चुका है। कोविड-19 के कारण अमेरिका में अब तक 18000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में इससे अब तक 100000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

Created On :   11 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story