कोविड-19 की वैक्सीन क्रिकेट को सामान्य स्थिति में वापस ले आएगी : गांगुली

Kovid-19 vaccine will bring cricket back to normal: Ganguly
कोविड-19 की वैक्सीन क्रिकेट को सामान्य स्थिति में वापस ले आएगी : गांगुली
कोविड-19 की वैक्सीन क्रिकेट को सामान्य स्थिति में वापस ले आएगी : गांगुली

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर कोरोनावायरस की वैक्सीन मिल जाती है तो क्रिकेट छह से सात महीनों में अपनी पुरानी स्थिति में लौट आएगा।

इस महामारी के कारण खेल मार्च के मध्य से ही बंद है।

गांगुली ने अनअकेडमी एप पर ऑनलाइन लेक्चर में कहा, यह ऐसी चीज है जिसने पूरे विश्व को हिला दिया है।

उन्होंने कहा, हमारे पास इसके लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि जब वैक्सीन आ जाएगी उसके छह-सात महीने बाद हर चीज सामान्य हो जाएगी। हमारे अंदर गजब की प्रतिरोधक क्षमता है और मुझे लगता है कि क्रिकेट सामान्य स्थिति में आ जाएगा।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, हां, कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट--बीसीसीआई, आईसीसी-- सभी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहते हैं।

गांगुली ने कहा कि खिलाड़ी और स्टाफ के टेस्ट होंगे और यह खेल के बीच में नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल एक्जामिनेशन होंगे और मैं इसे खेल के बीच में आते हुए नहीं देखता हूं। जब वैक्सीन आ जाएगी तो यह जिंदगी सामान्य होगी, जैसे की आप बीमार होते हो तो दवाई ले लेते हो और ठीक हो जाते हो।

Created On :   30 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story