वीडियो कॉन्फफ्रेंस के जरिए बंगाल के बल्लेबाजों की मदद करेंगे लक्ष्मण

Laxman will help Bengal batsmen through video conference
वीडियो कॉन्फफ्रेंस के जरिए बंगाल के बल्लेबाजों की मदद करेंगे लक्ष्मण
वीडियो कॉन्फफ्रेंस के जरिए बंगाल के बल्लेबाजों की मदद करेंगे लक्ष्मण

कोलकाता, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और बंगाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बंगाल के बल्लेबाजों की मदद करेगें।

लक्ष्मण वीडियो क्लीप के जरिए देखेंगे कि रणजी ट्रॉफी फाइनल में टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से क्या गलती हुई थी।

कोविड-19 के कारण लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है और इसी कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का कार्यालय 17 मार्च से बंद है। हालांकि लॉकडाउन ने प्रशासन को नहीं रोका और लक्ष्मण को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए खिलाड़ियों के साथ वन ऑन वन सेशन आयोजित किया है।

बंगाल की टीम 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे सौराष्ट्र ने हरा दिया था।

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने आईएएनएस से कहा, हम स्थिति को सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना चाहते हैं। मैंने सुबह ही लक्ष्मण से बात की है। वह हमारे बल्लेबाजों के क्लीप देखेंगे और इसके बाद खिलाड़ियों के साथ उनका वन ऑन वन सेशन होगा।

बंगाल के वीडियो एनलिस्ट क्लिप तैयार कर रहे हैं, जो लक्ष्मण को भेजी जाएंगी।

Created On :   18 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story