एडम के गोल के दम पर लीवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड से खेला ड्रॉ

Liverpool played Manchester United on Adams goal
एडम के गोल के दम पर लीवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड से खेला ड्रॉ
एडम के गोल के दम पर लीवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड से खेला ड्रॉ

मैनचेस्टर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आखिरी मिनटों में एडम लालाना के गोल के दम पर लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रविवार को खेले गए मैच में लीवरपूल किसी तरह इस सीजन घर में अपनी पहली हार टालने में सफल रही और इसी के साथ उसने अपने नौ मैचों से चले आ रहे अजेय क्रम को बरकरार रखा है और इस टाई से वह अंकतालिका में पहले स्थान पर बने रहने में सफल रही है। वह दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से छह अंक आगे है।

युनाइटेड की टीम जीत की तलाश में थी। पहले हाफ में मार्कस रैशफोर्ड ने उसके लिए गोल कर उसे 1-0 की बढ़त दिला दी।

युनाइटेड दूसरे हाफ में 85वें मिनट तक अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रही लेकिन एडम ने ने बराबरी का गोल कर मैच को ड्रॉ करा दिया।

लीवरपूल 25 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं युनाइटेड 10 अंकों के साथ अंकतालिका में 13वें स्थान पर है।

Created On :   21 Oct 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story