पुरुष पहलवानों ने भी कैम्प स्थगित करने का अनुरोध किया

Male wrestlers also requested to postpone the camp
पुरुष पहलवानों ने भी कैम्प स्थगित करने का अनुरोध किया
पुरुष पहलवानों ने भी कैम्प स्थगित करने का अनुरोध किया
हाईलाइट
  • पुरुष पहलवानों ने भी कैम्प स्थगित करने का अनुरोध किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में तीन पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों का कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर पुरुष कैम्प को स्थगित करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। सोनीपत में क्वारंटीन में रह रहे कुछ पहलवानों ने इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि जल्दबाजी में कैम्प शुरू करना घातक हो सकता है। एक सीनियर पहलवान ने नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि महासंघ को साई से बात करना चाहिए और कैम्प को तुरंत स्थगित कर देना चाहिए।

पहलवान ने कहा, उन्होंने हमें जोखिम में डाल दिया। हर कोई इतनी जल्दी शिविर शुरू करने के बारे में इतना पागल क्यों हो रहा है? इतनी जल्दी क्या है? इस साल हम कौन सा टूर्नामेंट खेल रहे हैं? यह (राष्ट्रीय शिविर) बैकफुट पर जा रहा है। बेहतर होगा कि इसे तुरंत स्थगित करें। एक अन्य पहलवान ने कहा कि सोनीपत में मौजूद एथलीट कैम्प छोड़ने का बहाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, पहलवानों ने कैम्प छोड़ने के लिए व्यक्तिगत कारण बताने शुरू कर दिए हैं। कुछ ने कहा कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और कुछ ने अन्य कारण बताए हैं। कोई भी व्यक्ति जीवन में कोई खतरा नहीं लेना चाहता है।

गौरतलब है कि तीन पुरुष कुश्ती खिलाड़ी दीपक पुनिया (86 किलोग्राम), नवीन (65 किलोग्राम) और कृष्णा (125 किलोग्राम) सोनीपत के साई सेंटर में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद 15 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सभी खिलाड़ी 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड में थे और साई के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक इनका अनिवार्य कोविड टेस्ट कराया गया था। लेकिन डब्ल्यूएफआई ने कहा है कि इसका राष्ट्रीय शिविर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनका गुरुवार को दूसरा टेस्ट हुआ है। उन्होंने कहा, मैंने कल शाम को फिर से टेस्ट दी। आज तक, मेरे पास कोई लक्षण नहीं हैं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा, जो पिछले हफ्ते या तो मेरे संपर्क में आए थे, ताकि वे खुद की जांच कराएं या अलग हो जाएं।

पिछले महीने, महिला टीम का राष्ट्रीय शिविर कई खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद स्थगित कर दिया गया था। कई महिला खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआई को लिखा था कि वह शिविर में हिस्सा नहीं ले सकती और इसके पीछे की वजह उन्होंने कोविड-19 ही बताई थी। वीनेश फोगाट ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी थीं।

Created On :   4 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story