मेसी चाहते हैं उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझा जाए : अयाला

Messi wants him to be treated like other players: Ayala
मेसी चाहते हैं उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझा जाए : अयाला
मेसी चाहते हैं उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझा जाए : अयाला

ब्यूनस आयर्स, 2 मई (आईएएनएस)। रोबेटरे अयाला ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें डिएगो माराडोना और लियोनेल मेसी दोनों के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त है। वह इस समय अर्जेटीना की फुटबाल टीम के सहायक कोच हैं और उनका कहना है कि यह दोनों बहुत बड़े खिलाड़ी हैं।

फॉक्स स्पोटर्स से बात करते हुए अयाला ने इन दोनों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, मैं दोनों के साथ खेला हूं। डिएगो के साथ मैं अपने करियर की पहली सीढ़ी चढ़ रहा था। यह दोनों फुटबाल की बड़ी हस्ती हैं और जब मेसी संन्यास लेंगे तो उन्हें याद रखा जाएगा। मुझे नहीं पता कि यह डिएगो की तरह होगा या नहीं लेकिन यह मायने नहीं रखता। ये दोनों अलग हैं। डिएगो अपनी तरह से कलाकार थे जबकि मेसी काफी तेज हैं।

अयाला ने कहा कि मेसी में राष्ट्रीय टीम की मदद करने की क्षमता है और वह चाहते हैं कि सभी उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझें।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वो हमें फुटबाल का वो स्तर दें जो एक टीम के के तौर पर हमें आगे बढ़ने में मदद करे। वह चाहते हैं कि बाकी लोग उन्हें एक आम खिलाड़ी की तरह ही मानें। हमने खिलाड़ियों से कहा था कि हम उन्हें अलग नहीं मानेंगे।

Created On :   2 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story