क्रिकेट: बेलिस ने कहा, बीते 5 साल में मोर्गन शानदार रहे हैं
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस ने सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की तारीफ की है और कहा है कि एक बल्लेबाज व एक कप्तान के तौर पर उनका इंग्लैंड क्रिकेट में योगदान बीते पांच साल में बेहतरीन रहा है। 2015 में हुए विश्व कप में इंगलैंड टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन इसके बाद से टीम ने अपने अंदर गजब का सुधार किया और 2019 में विश्व विजेता बनी। मोर्गन की कप्तानी में टीम ने न सिर्फ अपना पहला विश्व कप जीता, बल्कि वनडे में नंबर-1 टीम भी बनी।
बेलिस ने बीबीसी रेडियो-5 से बात करते हुए कहा, मोर्गन काफी गहरी सोच रखने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से इज्जत कमाई है। आपको इसकी जरूरत होती है। उन्होंने कहा, उन्होंने बीते पांच साल में सीमित ओवरों की टीम के साथ जो किया है वो शानदार है। इंग्लैंड ने जब नाटकीय अंदाज में विश्व कप जीता था, तब बेलिस टीम के कोच थे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में कोच पद से इस्तीफा दिया था।
Created On :   27 May 2020 3:01 PM IST