मुजीब उर रहमान कोविड-19 से संक्रमित

Mujib ur Rehman infected with Kovid-19
मुजीब उर रहमान कोविड-19 से संक्रमित
मुजीब उर रहमान कोविड-19 से संक्रमित
हाईलाइट
  • मुजीब उर रहमान कोविड-19 से संक्रमित

ब्रिस्बेन, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

हीट ने शुक्रवार को बताया कि मुजीब कोविड-19 से उबर रहे हैं। वह क्वींसलैंड के होटल में क्वारंटीन हैं। जब तक उन्हें हीट से जुड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिलता वे क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में रहेंगे।

बीबीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है।

क्लब ने बताया कि, स्पिनर ने अपने घर काबुल से आस्ट्रेलिया का सफर तय किया था। अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान उनमें बीमारी के लक्षण दिखे थे।

क्वींसलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टेरी स्वेनसन ने कहा है कि मुजीब का स्वास्थ्य क्वींसलैंड और हीट की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि टूर्नामेंट की अखंडता और खिलाड़ी का स्वास्थ्य अच्छा रहे। यह युवा खिलाड़ी हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि उनका अच्छे से ख्याल रखा जाए।

मुजीब बीबीएल में अपना तीसरा सीजन खेलेंगे।

एकेयू-एसकेपी

Created On :   4 Dec 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story