मुस्कान जुब्बल ने जीता गर्ल्स ऑन ट्रैक में जीता कार्टिग स्लालोम खिताब

Muskan Jubbal won Girls Cartoon Slalom title in Girls on Track
मुस्कान जुब्बल ने जीता गर्ल्स ऑन ट्रैक में जीता कार्टिग स्लालोम खिताब
मुस्कान जुब्बल ने जीता गर्ल्स ऑन ट्रैक में जीता कार्टिग स्लालोम खिताब
बेंगलुरू, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। फरीदाबाद की मुस्कान जुब्बल ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक (जीओटी) एक्स्ट्रावेगेंजा में कार्टिग स्लालोम खिताब पर कब्जा जमाया।

जीओटी प्रोग्राम जेके टायर एफएमएससीआई 4-स्ट्रोक कार्टिग चैम्पियनशिप 2019 का एक हिस्सा है। इसमें मुस्कान ने ट्रैक का एक चक्कर 1.49.91 मिनट के प्रभावशाली समय के साथ लगाया।

श्रवंतिका लक्ष्मी ने 1.51.62 मिनट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि डॉ. नुरुल सारा ने 1.53.24 मिनट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

बाइकिंग स्लालोम में सुनीता देशहर विजेता बनकर उभरीं। सुनीता ने 1.35.34 मिनट का समय निकाला। चेन्नई की संध्या सरण्य ने 1.43.93 मिनट समय के साथ दूसरा स्थान पाया जबकि बेंगलुरू की संजना मोहनराज ने 2.24.03 मिनट के साथ तीसरा स्थान लेकर पोडियम साझा किया।

मेको काटरेपियो में रविवार को काफी चहल-पहल रही। लगभग 50 लड़कियों ने जीओटी प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इनमें 8 लड़कियां नेपाल की थीं।

इस दौरान 8 साल की कुछ बच्चियों ने भी मोटरस्पोर्ट्स में अपना हाथ आजमाया। इसके अलावा किशोरियां और कुछ 20 साल की महिलाएं भी ट्रैक पर उतरीं।

बाइकिंग स्लालोम और गो-कार्टिग के लिए उतरने से पहले इन लड़कियों ने रेसिंग सिमुलेटर पर जमकर अभ्यास किया। इस बीच, इन लड़कियों ने बाटाक रिफलेक्स और बेसिक पिट स्टॉप का भी अभ्यास किया।

इस बीच, सोडी कार्ट स्प्रिंट के तहत हार्डकोर रेसर ट्रैक पर उतरे और राउंड-1 के फाइनल में हिस्सा लिया।

स्थानीय खिलाड़ी वैभव मुकुंद ने सीनियर कटेगरी का खिताब जीता। वैभव ने 11.29.585 मिनट का समय लेते हुए 12 लैप पूरे किए। मेगा केएस (जेकेएनआरसी चालक) ने दूसरा स्थान हासिलि किया। मेगा ने 11.30.222 मिनट का समय लिया। बड़ौदा के यश पिक्ले ने 11.35.907 तीसरा स्थान हासिल किया।

लेडीज कटेगरी में मेघा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 9.32.606 मिनट के साथ यह राउंड जीत लिया। कोयम्बटूर की एक अन्य चालक श्रवंतिका लक्ष्मी ने 9.42.718 मिनट के साथ दूसरा जबकि उनके ही शहर की ललिता प्रिया ने 9.58.818 मिनट के साथ तीसरा स्थान पाया।

जूनियर क्लास में श्रवंतिका ने एक बार फिर बाजी मारी और 9.47.876 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह बेंगलुरू के क्षितिज कुमार ने दूसरा तथा बड़ौदा के श्रेयांस देसाई ने तीसरा स्थान पाया। कुमार और देसाई ने क्रमश: 9.52.871 और 10.01.118 मिनट का समय निकाला।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sep 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story