नेशनल साइकिलिंग कैम्प 14 अगस्त से नई दिल्ली में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल साइकिलिंग कैम्प राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में 14 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। साई ने कहा कि 11 एथलीटों, चार कोच और 16 स्पोर्ट स्टाफ की एक टीम पहले ही कैम्प में रिपोर्ट कर चुकी है और इस समय वे क्वरंटाइन में हैं।
साई ने कहा, एक सक्रिय, अनिवार्य कदम के रूप में साई ने एथलीट, कोच, सपोर्ट स्टाफ (स्पोर्टिग और नॉन-स्पोर्टिग जैसे हाउसकीपिंग, कुक आदि) सहित सभी प्रतिभागियों का कोविड-19 टेस्ट किया है। टेस्ट रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि ये सभी कोविड-19 नेगेटिव हैं।
बयान के अनुसार, एहतियाती उपाय के रूप में, शिविर की शुरुआत से पहले सभी एथलीटों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को यह सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट किया जाएगा कि 14 अगस्त से ऑन-फील्ड प्रशिक्षण में भाग लेने वाले और एथलीटों के साथ बातचीत करने वाले एथलीट, जिनमें खुद एथलीट शामिल हैं, उन्हें किसी तरह का कोई लक्षण न हो और वे कोविड-19 से मुक्त हो।
Created On :   8 Aug 2020 4:31 PM IST