एनबीए : लेकर्स से किसी खिलाड़ी को नहीं कोविड-19 के लक्षण

NBA: No player from the Lakers signs of Kovid-19
एनबीए : लेकर्स से किसी खिलाड़ी को नहीं कोविड-19 के लक्षण
एनबीए : लेकर्स से किसी खिलाड़ी को नहीं कोविड-19 के लक्षण

डिजिटल डेस्क, लास एंजेल्स। एनबीए की टीम लॉस एंजेल्स लेकर्स ने बताया है कि 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रहने के बाद उसके किसी भी खिलाड़ी को कोरोनावायरस के लक्षण नहीं हैं। टीम ने कहा, लेकर्स के किसी भी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं। टीम सरकार, एनबीए और लेकर्स द्वारा जारी सभी स्वास्थ गाइडलाइंस को मान रही है।

इससे पहले रिपोर्ट थी कि लेकर्स के दो खिलाड़ियों का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि इन दोनों के नामों को उजागर नहीं किया गया था। टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों का टेस्ट तब कराया था जब ब्रूकलिन नेट्स के चार खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसमें केविन डुरेंट का नाम भी था।

 

Created On :   1 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story