एनबीएल : मेलबर्न युनाइटेड के 12 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

NBL: 12 players from Melbourne United Corona positive
एनबीएल : मेलबर्न युनाइटेड के 12 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
एनबीएल : मेलबर्न युनाइटेड के 12 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया की नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीएल) ने खुलासा किया है कि मेलबर्न युनाइटेड टीम के 12 सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। एनबीएल ने कहा कि एक अन्य टीम, साउथ ईस्ट मेलबर्न फीनिक्स को भी आइसोलेट कर दिया गया है और उनके स्टाफ तथा खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया है।

एनबीएल के कमिश्ननर जेरेमी लॉयलेगर ने कहा, हमारी प्राथमिक चिंता हमारे खिलाड़ियों, स्टाफ और उनके परिवारों का स्वास्थ्य है। यह सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है और हम क्लबों और ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एबीपीए) के साथ मिलकर सभी प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह ही आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी मिश मैक्रेन भी अपने टीम साथी जो लुआ एकुइल के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अधिकारियों ने एनबीएल 2020-21 सीजन को शुरू करने का समय आगे बढ़ाकर दिसंबर कर दिया है। हालांकि टीमों का एक साथ ट्रेनिंग करना जारी है।

 

Created On :   3 Aug 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story