- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
नीरज चोपड़ा खेल रत्न के लिए नामांकित

हाईलाइट
- नीरज चोपड़ा खेल रत्न के लिए नामांकित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नरीज चोपड़ा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए नामांकित किया है। नीरज ने 2016 में विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने एक बयान में कहा, 2018 में वह मारीबाई चानू और पिछली बार बजरंग पुनिया से पीछे रह गए थे लेकिन हमें लगता है कि इस बार वह निश्चित तौर पर इस पुरस्कार को जीतेंगे। उन्होंने कहा, भारत के काफी मशहूर खिलाड़ी को 2021 ओलम्पिक से पहले यह पुरस्कार मिलना चाहिए जो उन्हें आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
अर्जुन अवार्ड के लिए एएफआई ने ट्रिपल जम्पर अर्पिदर सिंह, मिडिल डिस्टेंस धावक मनजीत सिंह, के अलावा दुती चंद तथा पीयू चित्रा का नाम भेजा है। डिप्टी मुख्य कोच राधाकृष्णनन का नाम एएफआई ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामांकित किया है। वहीं 1982 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले चक्काफेंक खिलाड़ी रहे कुलदीप सिंह भुल्लर और पूर्व धावक जिंसी फिलिप को धयान चंद अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।